मूल वेतन के समतुल्य प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की स्वीकृति मिली

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : वैश्विक महामारी नोवल कोरोनावायरस के परिपेक्ष में स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को 1 माह के मूल वेतन के समतुल्य प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की स्वीकृति मिल गई है ।यह वेतन संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्रदान की जाएगी। सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के मनोबल को बनाए रखने हेतु वित्तीय प्रोत्साहन के रूप में 1 माह के मूल वेतन या मानदेय के समतुल्य प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है । सरकार द्वारा इस संबंध में 1 अप्रैल 2020 को प्राप्त मूल वेतन को आधार माना गया है । इस संबंध में स्वास्थय विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह का एक पत्र जिला को प्रेषित किया गया है। इसमें सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को इसका लाभ देने का आदेश दिया गया है। इसके अंतर्गत वैसे चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मियों साथ विभागीय अन्य कर्मी जिनके द्वारा कोविड-19 के अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं किया गया है ।उन्हें यह प्रोत्साहन राशि नहीं दिया जाना है इस संबंध में कार्यालय के प्रधान को यह निश्चय करने का अधिकार दिया गया है कि कोरोना वायरस की जंग में किन-किन चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का योगदान है।