मुस्लिम समुदाय के लोंगो को स्वास्थ्य पोषण और स्वच्छता की दी जानकारी

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : शुक्रवार को अरियरी प्रखंड अंतर्गत हुसैनाबाद मस्जिद के पास पीरामल फाउंडेशन के बी टी ओ राजेश सिन्हा के द्वारा जुम्मा के नमाज के बाद धार्मिक गुरुओं तथा सभी मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ स्वास्थ्य, पोषण, व्यक्तिगत साफ-सफाई, एनीमिया और किशोरी हेल्थ एवं शिशु के लिए समुदाय को प्रेरित किया गया । सभी धर्म गुरुओं के द्वारा समुदाय से अपील की गई कि सभी गर्भवती, धात्री महिलाएं एवं छोटे बच्चों के सेहत एवं सही खानपान और साफ-सफाई व शिक्षा पर ध्यान दिया जाए । यह बातें हम सभी को अपनी जिंदगी में ध्यान रखना चाहिए। जिसे समुदाय के लोगो में एक जागरूकता लाया जा सके। राजेश सिन्हा के द्वारा समुदाय के सभी लोगों से अपील की गई कि स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के बगैर कोई भी व्यक्ति विकास नहीं कर सकता। साथ ही सरकार द्वारा जनहित में चलाये जा रहे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना तथा आयुष्मान भारत अंतर्गत गोल्डन कार्ड को कैसे प्राप्त किया जाय एवं इसके क्या लाभ है इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।