मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म :- चंदन कुमार पांच दिवसीय विष्णु धाम महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
बरबीघा /शेखपुरा : धर्म का सीधा संबंध मानवता की सेवा करते हुए आचरण को शुद्ध बनाकर उज्जवल समाज निर्माण से है। इसीलिए सबसे प्राचीन सभ्यता संस्कृति वाले भारत की अद्वितीय आध्यात्मिक व्यवस्था भी परोपकार को सबसे बड़ा पुण्य मानती है। ये बातें शुक्रवार को सामस विष्णु धाम में आयोजित विष्णु धाम महोत्सव सह पांच दिवसीय मेला के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं उद्घाटन कर्ता क्षेत्रीय सांसद तथा लोजपा नेता चंदन कुमार ने उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा। . महोत्सव का शुभारंभ निर्माणाधीन तिरुपति बालाजी स्वरूप वाले मंदिर में स्थापित ऐतिहासिक विश्व की सबसे बड़ी पूजित विष्णु प्रतिमा की पूजा अर्चना के उपरांत मंच पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। महोत्सव के उद्घाटन समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों में अनुमंडल अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन द्वारा महोत्सव को राज्य स्तरीय बनाने के लिए पूर्व में किए गए प्रयास की समीक्षा करते हुए सारे अवरोधों को दूर कर एक बार पुरे नई दिशा और गति देकर इसे अग्रसर किया जाएगा। मौके पर मौजूद आई एम ए के अध्यक्ष तथा प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि विष्णु प्रतिमा का आकर्षण निश्चित तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार के बाद देश के दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण बिंदु बनेगा और राज्य में आने वाले पर्यटकों को अपनी तरफ विशेष रूप से आकर्षित करने में सक्षम है ।.इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।. विष्णु धाम न्यास समिति के अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह के साथ अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर विशिष्ट तथा सम्मानित आगंतुकों का स्वागत किया। न्यास समिति के सचिव अरविंद मानव के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. ख्याति प्राप्त गायिका एवं गायक रागिनी कांत वंदना कांत तथा प्रभाकर त्रिवेदी एवं अमरकांत प्रसाद जैसे कलाकारों द्वारा भक्ति रस से ओतप्रोत देवताओं की वंदना की प्रस्तुति की गई। जिससे मौजूद श्रद्धालु काफी मंत्रमुग्ध हुए। सभा को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य तथा भारतीय जनता पार्टी के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉ पूनम शर्मा ,
भाजपा जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने भी समारोह को सम्बोधित किया। 8 नवंबर से 12 नवंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में स्थापना काल से चल रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी धार्मिक अनुष्ठानों के अतिरिक्त श्री रामचरित मानस का अखंड पाठ, प्रवचन ,राम कथा तथा रासलीला मंचन आदि का कार्यक्रम प्रत्येक दिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित किया जाएगा । मौके पर डॉ प्रेमलता सिंह, डॉक्टर मुनेश्वर प्रसाद सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार, पंचायत के पूर्व मुखिया पंकज कुमार, जिला परिषद के उपाध्यक्ष बुद्धन भाई आदि लोग मौजूद थे।