मसौढ़ी में पहली बार विरांगना फूलन देवी की शहादत दिवस मनाया गया

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
मसौढ़ी : मसौढी में पटेल नगर स्थित साईं उत्सव हॉल में जन-जागरण सेना के द्वारा पूर्व सांसद फुलेना देवी के मसौढ़ी में पहली बार शहादत दिवस पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया है। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता जितेंद्र राज एवं मंच संचालन उदय बिंद ने किया। जन-जागरण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपुत्र पप्पू निषाद ने बताया पूर्व सांसद फुलेना देवी का सपना था कि समाज में दबे, कुचले, तपके के लोगों को सतया जाता है। और हमलोग संगठन के माध्यम से गांव से लेकर प्रखंड, जिला एवं बिहार व देश विदेशों मे संगठन को विस्तार किया करेंगे और सभी वर्गों को लेकर चलने का काम करेंगे,इस मौके पर जन-जागरण सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र साहनी, युवा अध्यक्ष जितेंद्र राज, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रामकृपाल निषाद, पंश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष चंदन साहनी, बिहार प्रदेश महासचिव मुसाफिर कुशवाहां, पटना जिला प्रभारी रामप्रवेश निषाद, बिहार प्रदेश सचिव सुनील साहनी, वीरू चौहान, कांग्रेस बिंद, उपेंद्र बिंद, प्रदीप ठाकुर, सुनीता देवी, रेखा देवी, जितेंद्र बिंद, समाजसेवी नवल भारती, सुनील गावस्कर, चिंटू शर्मा, भागवत बिंद, मोहन निषाद, गायक अवधेश प्रसाद यादव, रंगकर्मी धर्मेंद्र कुमार, कव्वाल साहब एवं सैकड़ों समाजसेवी एवं कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे।
भोला कुमार, मसौढ़ी पटना