मंदिरों के पट खुलते ही देवी दर्शन को उमड़ी भीड प्रखंड इलाके में मंगलवार की रात देवी मंदिर का पट खुलने के साथ ही बुधवार से मेला शुरू

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
वारिसलीगंज से प्रदीप कुमार के रिपोर्ट।
वारिसलीगंज (नवादा):_वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की रात देवी मंदिर का पट खुलने के साथ ही रविवार से मेला शुरू हो गया। प्रतिमा की पूजा करने के साथ ही मेला का आनंद लेने के लिए लोगों की भीड़ आयोजन स्थल पर उमड़ रही है। वारिसलीगंज प्रतिनिधि के मुताबिक : प्रखंड मुख्यालय स्थित चैती दुर्गा मंदिर में स्थापित की गई मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्री-श्री 108 मां दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में बीते पांच दशक से अधिक से स्थापित की गई भव्य प्रतिमा की पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। वहीं बनाए गए भव्य पंडाल व की गई आकर्षक विद्युत सज्जा श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। उत्तर बाजार स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की की पूजा-अर्चना को लेकर सबेरे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहीं रात में आयोजित मेले में हर उम्र के लोगों में उत्साह देखा गया। उधर चकवाय, कोचगांव, झौर, मीरबीघा, मीरचक, गोरापर, में मां दुर्गा की पूजा व आयोजित मेले को लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ जमी रही।