भगवान भास्कर महोत्सव का मंत्री करेंगे उद्घाटन,कलेक्ट्रेट के पैरेड ग्राउंड में होगा मुख्य समारोह

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : बिहार सरकार के कला सांस्कृति एवं युवा विभाग-सह-जिला प्रशासन शेखपुरा के द्वारा 31 अक्टूबर 2019 को भगवान भास्कर महोत्सव मनाया जायेगा। यह कार्यक्रम समाहरणालय के मैदान में श्रवण कुमार मंत्री ग्रामीण विकास विभाग संसदीय कार्य विभाग-सह- प्रभारी मंत्री शेखपुरा जिला के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर इस समारोह का उद्घाटन अपराह्न एक बजे किया जायेगा। उक्त तिथि को 01.45 अप॰ से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण किया जायेंगा। रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम में बाहरी कलाकार एवं जिला स्तरीय कलाकार सम्मिलित होंगे। इस महोत्सव में आस्था का महापर्व छठ व्रत की महता गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से दर्शकों को बताया जायेगा। इस कार्यक्रम जीविका की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जिला के ब्राॅड अम्बेस्डर रागनीकांत के द्वारा स्वरचित छठ गीत का प्रस्तुत किया जायेगा। इसके अलावें सुप्रसिद्ध बाहरी कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है। बाल कलाकारों को भी मंच पर अवसर दिया जायेगा। भगवान भास्कर महोत्सव 2019 की सभी प्रकार की तैयारी जिला प्रशासन के द्वारा पूर्ण कर ली गई है।