बड़े धूमधाम से महात्मा गांधी की जन्मदिन मनाया गया

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
झाझा (शक्ति प्रसाद शर्मा) : देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150 वी जन्मदिन और लाल बहादुर शास्त्री जी का ऐतिहासीक गाँधी चौक पर आदमकद प्रतिमा के समझ गाँधी जयन्ती मनाई गई,सूर्या वत्स बापू के जन्मदिवस पर प्रकाश ड़ालते हुए बतलाया कि यही एक दिन है,जो पुरी दुनिया में अहिंसा दिवस के रुप में मनाया जाता हैं,दुनिया के कोई देश के राष्ट्र सपुत को यह सम्मान नहीं मिला हैं,हमारे बापू को मिला हैं और जिसे सारी दुनिया मानती हैं,इसका हमें गौरव है कि हमने उस देश में जन्म लिया जहाँ अहिंसा के सपुत का संदेश हमारे देश के मुखिया माननीये नरेद्र मोदी जी विश्व में बतलाकर गौरव हासिल किया और स्वच्छ भारत गाँधी के सपना को देश भर में चलाया वही दूसरी ओर बलियो उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रभारी अर्जुन चौहाद्री के साथ,तेतरियाटॉड मध्य विद्यालय के प्रभारी नन्दकिशोर चौहद्री में पूरे छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया और पूरे गांव में भर्मण कर बापू की नारे से गूंजते देखा गया इस ऐतिहासिक क्षण के साथ उपस्थित उपेन्द्र पंडित, सरिता कुमारी,सतेंद्र कुमार,राजेन्द्र ठाकुर,मोहन वर्णवाल,बुल्लू वर्णवाल,लुदानी सिंहा,प्रकाश वर्णवाल,मो.इकबाल, जावेद,राजेश,प्रमेश्वर गवाह बने।