बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री युवा हृदय सम्राट प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के 30 वां जन्मदिन के मौके पर महादलित बस्ती में मनाया गया जन्मदिन

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर
मुंगेर (गौरव कुमार मिश्रा) : बिहार के पुर्व उपमुख्यमंत्री युवा हृदय संम्राट प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के 30वां जन्मदिन दिवस पर मुंगेर के हसनगंज स्थित महादलित बस्ती में समाजसेवी अवकाश प्राप्त रेल श्रमिक नेता गंगा सागर, राजद के राज्य परिषद सदस्य शिशिर कुमार लालू ,पंचायती राज जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, महानगर अध्यक्ष दिनेश यादव एवं डी एस एस के प्रदेश अध्यक्ष यादवेंदु रंधीर ने संयुक्त रूप से केक काट, बृक्षारोपन कर बच्चों के बीच मिठाई बाँट कर समारोह पुर्वक जयंती मनाई।इस अवसर पर नेताओं ने संकल्प लेते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव को राजनीतिक साजिश के तहत फंसा कर प्रताड़ित किया जा रहा है ताकि दलित, शोषित, पिछड़ों ,किसान, नौजवान की आवाज को दबा कर प्रदेश में सांप्रदायिक शक्ति,भ्रष्टाचारी,एवं अपराधीयों का मनोबल को बढ़ाने का मौका मिले।आज जनादेश का अपमान कर सत्ता में बैठे तथाकथित सुशासन की सरकार में भ्रष्टाचारी एवं अपराधीयों का मनोबल बढ़ा है पुरे प्रदेश मेंज हत्या एवं लुट आम हो गई है इस अवसर पर नेताओं ने संकल्प लिया की चहे जो भी हो राष्ट्रीय जनता दल किसी कीमत पर अपने सिद्धांतों एवं विचारों से एक कदम भी पीछे नही हटेगी। अपने ने नेताओं के विचारों को जन जन तक पहुँचायेगें और अपने नेता माननीय तेज्वसी यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना है ।इस अवसर पर गोरख यादव, चंचल कुमार, सुशांत रंजन पप्पू,शैलेन्द्र भारती, राकेश मंडल, रवि मंडल, बिट्टु, मुख्य रूप से उपस्थित थे