बिजली विभाग की लापरवाही से बेजुबान गाय के बछड़े की मौत,चार माह पूर्व भी गई थी एक युवक की जान

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा : वारिसलीगंज बिजली की लापरवाही की लापरवाही चरम सीमा से बाहर हो गई है वो न तो जनप्रतिनिधियों की सुनते हैं और न ही तो शोसल समाजसेवियों की ही सुनते है। जिसके कारण ही बाजार अवस्थित संगत पर शुक्रवार को एक बेजुवान गाय के बछड़े की मौत 11 हजार के तट अचानक टूटकर गिर जाने से हो गई। यह तो वारिसलीगंज वासियों के शुक्रवार का दिन काफी अच्छा रहा उस करंट की चपेट में कोई नही आया नही तो एक बड़ी घटना घट जाती। यह वह स्थल जंहा पर अस्थाई टेम्पू,झरझरी,टोटो का बस स्टैंड है जंहा से दर्जनों वाहन मुख्यायलय क्षेत्र के विभिन्न गांवों को जाती है। उसी स्थल पर पथ के ऊपर जर्जर 11 हजार के बिजली के तार गुजरी है। कई बार प्रखंड के विभिन्न जनप्रतिनिधियों व शोसल समाजसेवियों ने बिजली विभाग से तार हटाने या तो फिर उससे कवर करने की मांग दर्जनों बार की परन्तु किसी पदाधिकारी ने इसकी नोटिस नही ली। अंततः एक बेजुबान बछड़े की जान चली गई। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है इस सवाल का जबाब चाहिए वारिसलीगंज वासियों को।