बाढ़ और वर्षा के मद्देनजर एम्बुलेंस चालकों व अस्पतालों का सम्पर्क नम्बर किया सार्वजनिक

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : स्वास्थ्य विभाग ने जिले में बाढ़, वर्षा और जलजमाव जैसे आपदा को देखते हुए 102 नम्बर के सरकारी एम्बुलेंस के चालक और संचालको के नम्बर सार्वजानिक किये है। सभी एम्बुलेंस को अलर्ट मोड़ में रखा गया है। इस सम्बन्ध में डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि जनहित में जिले के सभी अस्पतालों, अस्पताल प्रबन्धको, और एम्बुलेंस के ईएमटी, चालको का नम्बर सार्वजनिक किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में 10 की संख्या में एम्बुलेंस मौजूद है।कोई भी व्यक्ति आपदा या विषम परिस्थितियों के दौरान दिए गए नम्बरों से सीधे संपर्क कर एम्बुलेंस को बुला सकते है। आपदा में मदद के लिए अस्पताल को सूचित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल और बरबीघा स्थित रेफरल अस्पताल के अलावा जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इस सेवा का लाभ लोग उठा सकते है। उन्होंने बताया कि इस सेवा के लिए सबसे ज्यादा एम्बुलेंस सदर अस्पताल में तैनात किये गए है। उसके बाद रेफरल अस्पताल बरबीघा के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि सभी एम्बुलेंन्स के निबंधन नम्बर भी सार्वजानिक किया गया है। इस सेवा के संचालन में यह विशेष ध्यान रखा गया है कि जिले के किसी भी भाग में किसी जरूरत व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होंने पाए।