बारिश के चलते हुआ बेघर, आवास स्थान तहस-नहस बिना आशियाने के भटक रहे हैं दंपत्ती

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर (अजीत कुमार यादव) आसमानी बारिश की बूंदों ने भले ही धरती की प्यास बुझा दी हो, पर ये बारिश गरीबों के अशियाने में आफत बनकर गिरी है। जिससे उनके आशियाने ध्वस्त हो गए हैं।
मामला गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के कैराकादो गाँव का है जहां पिछले 5 दिनों से लगातार बारिश का शिकार एक निम्नवर्गीय परिवार हुआ है।
बारिश ने इनके जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।
जानकारी अनुसार, गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत के कैराकादो गाँव निवासी सुधीर यादव पत्नी उर्मिला देवी इस आपदा के शिकार हुए हैं। पीड़ित दम्पत्तियों ने बताया कि घर ध्वस्त होने से खाने का सामान, कपड़े, व घरेलू सामान भी पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं। फिलहाल ये दंपत्ति बिना आशियाने के सरकारी मदद की आस लगाये बैठे हैं। पर फिलहाल इस घटना के तकरीबन 48 घण्टे बीत जाने के बाद भी कोई भी तरह की कोई मदद इन्हें नसीब नहीं हो पाई है।