बजरंगबली मंदिर निर्माण के लिए हुआ समिति का गठन

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
बरहट (धीरज कुमार सिंह) : प्रखंड स्थित पत्नेश्वर चौक पर बजरंगबली मंदिर निर्माण के लिए मंगलवार की रात एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बच्चू तांती ने किया। इस बैठक में  पतौना एवं आसपास के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की पुरानी कमिटी को भंग करते हुए नई कमिटी का गठन किया जाए। सर्वसम्मति से बच्चू  तांती को नई कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।जबकि ऋषिदेव पासवान को सचिव एवं प्रदीप साह को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही 20 सदस्यी कमेटी का गठन किया गया। बैठक में चर्चा किया गया कि कैसे बजरंगबली की मूर्ति स्थापित की जाए।  सर्वसम्मति से पारित किया कि चंदा एवं अन्य साधनों से धन संग्रह कर मंदिर का निर्माण किया जायेगा । ग्रामीण शिक्षक सनोज तांती ने मूर्ति स्थापना में होने वाले खर्च की जिम्मेवारी उठाई तो अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की और सर्वसम्मति से तय हुआ की रामनवमी के पूर्व मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा  कर दी जायेगी । बैठक में ग्रामीण वीरेंद्र तांती, मोहन यादव, सुरेंद्र तांती, सुशील रावत, मंटू पासवान ,संजय यादव, परमानंद मंडल ,सुलो साह सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।