प्रेम यूथ फाउंडेशन को मिला राष्ट्रीय गौरव सम्मान 

पटना
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
पटना : प्रेम यूथ फाउंडेशन को हरियाणा हिसार में जेल एवं विजली मंत्री चौधरी रंजीत सिंह ने राष्ट्रीय गौरव सम्मान में शील्ड एवं प्रसंसा पत्र देकर सम्मानित किया । फाउंडेशन की ओर से आयुष पाठक ने पुरुष्कार ग्रहण किया । फाउंडेशन तीन दशक से युवाओं के शतत विकास के लिए प्रयासरत है । आयुष ने बताया कि फाउंडेशन युवा क्लव, विज्ञान क्लव, स्पोर्ट्स क्लब, हेल्थ क्लव,किसान क्लव खोलकर लोगों के उत्थान के लिए कार्य संपादित किया जा रहा है । देश भर में लाखों स्वयंसेवको का नेट वर्क है जो किसी भी आपदा के समय लोगो को मदद पहुचाने के लिए तैयार रहता है । कोरोना काल में लाइफ लाइन औक्सीज़न बैंक खोलकर हजारों लोगों का टूटते सांस के डोर को थामा । नमामि गंगे को लेकर जन चेतना पैदा किया जा रहा है । युवाओं की बात रखने के लिए यूथ एजेंडा पत्रिका का प्रकाशन मुख्य है । स्कूलों कॉलेजों में महिला सुरक्षा संरक्षा , साइबर क्राइम , जलवायु परिवर्तन के विषय पर सेमिनार कर लोगो में जागरूकता पैदा किया जा रहा है । युवाओं देश विदेश का भृमण का मौका प्रदान किया जाता है । फाउंडेशन एक गैर राजनीतिक संगठन है जिसमें किसी भी जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के लोग जुड़ सकते है । युवाओँ के चरित्र निर्माण और देशभक्ति को लेकर गाँव गाँव मे युवा संवाद का आयोजन । फाउंडेशन सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करता है । सम्मान मिलने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधान पार्षद डा संजय पासवान, पूर्व मंत्री व विधान पार्षद नीरज कुमार, पूर्व पार्षद डा रणवीर नन्दन, पूर्व मंत्री व विधायक नितिन नवीन, नेता प्रति पक्ष विजय कुमार सिन्हा, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक अनिरुद्ध कुमार, जिला पार्षद रूबी कुमारी, मुखिया उचित कुमार, सरपंच पंकज कुमार शामिल है ।