प्रसव के दौरान महिला की मौत के बाद हंगामा

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
काशीचक : थाना क्षेत्र के उपरावां गांव निवासी काजल देवी (27) की बुधवार की संध्या माही किल्नीक में प्रसव के दौरान मौत हो गई । मौत के बाद चिकित्सक ने मरीज को ब्लड कम रहने की बात कह बाहर ले जाने का सलाह देकर गाडी बुलाकर खुद नवादा भेज दिया लेकिन स्वजन मरीज को नवादा न लें जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काशीचक बौरी ले गया जहां मौजूद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार वाले शव लेकर संध्या में ही जच्चा-बच्चा के साथ माही किल्नीक पहुंचे तो माही क्लीनिक के चिकित्सक व कंपाउंडर ताला लगा भागे हुए थे । जिसपर मृतका के आक्रोशित स्वजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। हंगामा के बाद काशीचक थाना पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि लड़की के पिता जयप्रकाश पासवान के द्वारा डॉ उपेन्द्र कुमार,रंजन कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, संगीता कुमारी सहित 25 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है । इस संबंध में लड़की के पिता ने कहा कि बच्ची को प्रसव के लिए ससुराल नालंदा जिले के विशनपुर गांव से बुलाया था । महिला के स्वजनों का कहना है कि मधेपुर गांव स्थित एक निजी किल्नीक डॉ उपेन्द्र कुमार जो एक सरकारी शिक्षक हैं और शेखपुरा जिले के नागडीह गांव में पदस्थापित हैं। उनके किल्नीक में इलाज चला फिर उनके कहने पर माही किल्नीक में ले गया । जहां आपरेशन कर बच्चे का जन्म हुआ लेकिन खून की कमी कह कर मरीज को रेफर नवादा कर दिया जबकि चिकित्सकों के अनुसार प्रसुति की मृत्यु किल्नीक में ही हो गया था। मालूम हो कि इसके पूर्व भी प्रसुति को दो बच्चे आपरेशन कर हुआ था ।
प्रदीप कुमार की रिपोर्ट