प्रधानमंत्री आवास योजना का नहीं मिला गरीब शोषित वंचितों को लाभ : राठौर

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
झाझा(शाक्ति प्रसाद शर्मा) : झाझा विधानसभा अंतर्गत सिमुलतला थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत जैसे गुंडा, कनौदी, टेलवा, वातावरण आदि कई गांव में लगभग 500 से अधिक कच्चे मकानों का नवीकरण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होना था जिसका लाभ इन गरीब शोषित आम जनों को मिलना था।पर एक आवधि बीत जाने के बाद भी इसका लाभ इन गरीब शोषित वंचितों को आज तक नहीं मिल पाया है जबकि सरकार ऐसी योजनाओं को पूर्णतः सफल बताती है। जबकि हकीकत कुछ और ही है। आज तक ज्यादातर लभुको को इसका लाभ नहीं मिल पाया है। किसी लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिला भी है तो बिना रिश्वत दिए संभव नहीं हो सका है। ऐसे में नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने मौके पर पहुँच कर सच्चाई जानी तो मामला दुध की तरह साफ हो गया हकीकत और सरकारी आँकड़े अलग अलग दिखे ये वही राठौर हैं जिन्हें पुरा झाझा अपना सेवक समझता है। ग्रामीणों के बुलाबे पर जब पहुँच कर अपनी आखों से सच्चाई देखी। तो इन्होनें सभी मुद्दों पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है की सरकार को या तो ऐसी योजना बंद कर देनी चाहिए या फिर सरकारी पदों पर बैठे ऐसे सरकारी कर्मियों को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होने बताया की यहां के सभी पंचायतों में जल नल योजना में काफी लूट मची है आम जनों तक जल नल योजना का पानी अभी तक नहीं पहुंचा है जो बेहद निराशाजनक है इन सभी मुद्दों पर किसी प्रकार का कार्य नहीं किया गया जबकी आँकड़ों में दिखा दिया गया है ऐसे में हम सभी नवयुवक संघ के कर्मठ युवा साथी सहित ग्रामवासी प्रखंड कार्यालय को घेरने का काम करेंगे जिसकी जवाबदेही सरकार की होगी मौके पर जावेद अंसारी, अशोक यादव, अमित कुमार,साहिल,छोटू,फिरदोस ,कलीम ,सूरज, दीपक, संतोष मंसूर अंसारी,सत्तार अंसारी, कलीम अंसारी, अलीहुसैन मियाँ, जावेद अहमद, मंजू खैरा,टुनटुन खैरा ,संतोष पुझार मौके पर मौजूद रहे।