प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छह लाख से अधिक घरों का होगा निर्माण, ग्रामीण आवास के लिए 1200 करोड़ जारी

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
पटना : ग्रामीण विकास विभाग की ओर से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 1200 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं. ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा उपलब्ध कराये गये लगभग 749 करोड़ 71 लाख रुपये तथा समानुपातिक राज्यांश लगभग 500 करोड़ के विरुद्ध 412 करोड़ रुपये यानी कुल 1161 करोड़ 71 लाख रुपये जारी किये गये हैं.
जारी की गयी राशि जिलों में उपलब्ध करा कर निबंधित एवं स्वीकृत लाभुकों को शीघ्र लाभ उपलब्ध कराया जायेगा. गौरतलब है कि आवास विहीन परिवारों के लिए आवास निर्माण में सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक चयनित पात्र लाभुक को तीन किश्त में एक लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है….