प्रखंड उप प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
लक्ष्मीपुर (संजय कुमार/गौतम यादव) : प्रखंड मुख्यालय में 15 सदस्यीय पंसस के आठ पंसस सदस्यों ने सदेह उपस्थित होकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पत्र दिया।जिसमें सभी पंसस ने उप प्रमुख रंजीत पासवान के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।
उपस्थित काला पंसस नीतु देवी,मोहनपुर भाग 01 के संगीता देवी,भाग 02 से अजय कुमार,खिलार पंचायत के अवध किशोर तांती,मडैया पंचायत के मीरा देवी,चिनवेरिया पंचायत से नारायण मांझी,नजारी पंचायत से मंजू देवी,दिग्धी पंचायत के परमेश्वर पंडित ने उप प्रमुख रंजीत पासवान पर आरोप लगाया कि प्रखंड के कोई भी पंचायतों में कार्यों के प्रति रूचि नहीं रखते हैं।जबकि वो पंचायत समिति के स्थायी समिति में न्याय समिति के अध्यक्ष हैं और विगत साढे तीन वर्षों में सामाजिक न्याय समिति का एक भी बैठक आयोजित नहीं किया गया है।इतना ही नहीं उन्हें सामाजिक न्याय समिति क्या होता है वो भी पता नहीं?
उपस्थित सदस्यों ने आरोप लगाया कि कई बार मिलकर उन्हें बैठक बुलाने एवं प्रखंड की समस्या को लेकर बातचीत किया गया ,लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात।उप प्रमुख रंजीत पासवान इधर-उधर अपने काम में व्यस्त रहते हैं,उनसे मिलना जुलना भी दुर्लभ हो गया है।प्रखंड उपप्रमुख के रूप में मिलें दायित्वों को निर्वहन करने में असक्षम हैं।इसलिए हम सब मिलकर उन्हें सदन में बहुमत सिद्ध करने का चुनौती दे रहे हैं ।