पैक्स चुनाव की बजी डुगडुगी,जिले में चार चरणों में चुनाव

जमुई
जनादेश न्यूज जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/ संजय कुमार) : जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने
प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) का चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है ।बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार पटना की अधिसूचना संख्याँ-1714 दिनांक 31अक्टूबर को पैक्स निर्वाचन 2019 के आलोक में बिहार में पैक्स का चुनाव पांच चरणों में होगी।पहला चरण 09 दिसंबर को,दुसरा चरण 11 दिसंबर को,तीसरा चरण 13 दिसंबर को,चौथा चरण 15 दिसंबर को और पांचवें चरण 17 दिसंबर को सुनिश्चित किया गया है।जबकि जमुई जिले के दस प्रखंडों में से, 09 दिसंबर को जमुई,सिकन्दरा और ई0 अलीगंज प्रखंड का चुनाव होना सुनिश्चित हुआ तो 11 दिसंबर को बरहट,गिद्धौर और झाझा प्रखंड का,वहीं 15 दिसंबर को चकाई और सोनो प्रखंड का तो 17 दिसंबर को खैरा और लक्ष्मीपुर प्रखंड के पैक्सों का चुनाव होना तय हुआ है।वहीं तीसरे चरण का चुनाव जमुई जिला में नहीं है,इस कारण अधिसूचित पांच चरणों में से जमुई जिला में पैक्स का चुनाव चार ही चरणों में संपन्न होना है।वहीं चुनाव आयोग ने यह भी घोषणा कर दिया है कि चुनाव संपन्न होने के अगले ही दिन मतगणना करा दिया जाएगा और निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति 23 दिसम्बर को निर्धारित किया गया है। साथ ही साथ यह भी घोषणा कर दिया है कि बारह सदस्यीय निदेशक मंडल में अध्यक्ष,सचिव पद को अनारक्षित मानते हुए,अवशेष दस पदों में से छः पद आरक्षित होगें।जिसमें दो स्थान अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के,दो स्थान पर अति पिछड़ा वर्ग एवं दो स्थान पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रहेगा।