पूर्वी चंपारण में बाढ़ से बचाव को लेकर प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में की गई समीक्षात्मक बैठक, तैयारियों का लिया गया जायजा

मोतिहारी
जनादेश न्यूज़ पूर्वी चंपारण
 मोतिहारी : आज सर्किट हाउस आने में मंत्री मधनिषेध,उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार -सह- प्रभारी मंत्री पूर्वी चंपारण सुनील कुमार एवं डॉ संजय जयसवाल, सांसद, पश्चिमी चंपारण ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बाढ़ को लेकर की गई तैयारियों संबंधी समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बिंदुवार बाढ़ की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने नक्शा के जरिए बताया कि पूर्वी चंपारण में बाढ़ का पानी किन क्षेत्रों से प्रवेश कर किन-किन क्षेत्रों से आता है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा पॉलीथिन शीट बांटे जा रहे, आवागमन हेतु मोटर बोट एवं नाव चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर चिकित्सीय सेवा प्रदान कराई जा रही है। कम्युनिटी किचन संचालित है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सम्पूर्ति पोर्टल पर सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों का आधार सीडिंग कर दिया गया है। जल्द ही राहत जीआर का डिस्ट्रीब्यूशन कर दिया जाएगा।
एडीएम आपदा ने पी पी टी के माध्यम से विस्तृत रूप से कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रों में कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है जिसका डाटा ऐप के माध्यम से अपलोड किया जा रहा है। ऑन द स्पॉट फोटो, जगह का नाम, कितने लोगों को भोजन दिया जा रहा है इत्यादि ब्योरा ऐप के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।
उन्होंने ऐप की सारी प्रक्रिया को पीपीटी के माध्यम से दिखाया।
आपदा प्रबंधन विभाग पूर्वी चंपारण द्वारा बनाए गए आपदा से संबंधित बुकलेट को माननीय मंत्री एवं सांसद को भेंट किया गया। इस बुकलेट में आपदा से संबंधित गाइडलाइन, पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का विवरण दिया गया है।
इस बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल , जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी तथा एनआईसी की टीम उपस्थित थी।