पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, पुलिस के आठ जवान घायल

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सोनो( सरोज कुमार दुबे ) : सोनो थाना क्षेत्र के सोनो बाजार में छठ पूजा के अवसर पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। इस झड़प में पुलिस के आठ जवानों को गंभीर चोटें लगी हैं। घायल जवानों में एएसआई सब्बीर अहमद ,डाईबर सुजीत कुमार ,सिपाही मुकेश कुमार, नवीन कुमार, सरोज कुमार,मुकेश कुमार 2, हवलदार बोबस आनंद हवलदार लक्ष्मण महतो का नाम शामिल है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि कुछ लोग सोनो बाजार स्थित धर्मशाला में जुआ खेल रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस छापेमारी के लिए बाजार स्थित धर्मशाला पहुंची तो वहां पर पुलिस वालों को देखते ही सभी लोग भागने लगे। इस दौरान धर्मशाला में जमीन पर ताश की चार पांच गड्डियां और कुछ पैसे बिखरे पड़े थे। इन पैसों में पुलिस 6500 रू0 समेटकर जैसे ही नीचे उतरने लगी, ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस अचानक हमले में जवानों का मैगजीन टूट गया। साथ ही इन मैगजीनों को बचाने के क्रम में जवानों को चोटें भी आईं । इसके अलावे पुलिस ने ग्रामीणों पर जवानों के पैकेट के पैसे छीनने का भी आरोप लगाया है। साथ ही ग्रामीणों पर ड्राइवर सुजीत को जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में सोनो थाना में एक एफआईआर दर्ज किया गया जिसमें 17 लोगों को नामजद किया गया है। जबकि 70 से 80 की संख्या में अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों के विरुद्ध धारा 147 /148 /149 /341/ 323/ 325 /307 /332 /333 /427 /504 तथा एससी एसटी एक्ट 3 (i)(r)और बंगाल जुआ एक्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ।