पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार कर भेजा गया लाल कोठी

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
प्रदीप कुमार के रिपोर्ट।
काशीचक थाना क्षेत्र के बजरंग बिगहा गांव में मंगलवार को गिरफ्तार दो साइबर ठग से मिले जानकारी पर काशीचक पुलिस ने पुनः बजरंग विगहा गांव में छापेमारी कर रंगेहाथ तीन साइबर अपराधियों को
गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार नीतीश कुमार व सौरभ कुमार के निशानदेही पर मुन्ना कुमार,चिन्टु कुमार, राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया। अपराधियों के पास से मोबाइल, डायरी व कई पेज में प्रिंटेड कस्टमर डाटा बरामद
किये गये हैं। गिरफ्तार अपराधियों में बजरंग बिगहा गांव के उपेन्द्र प्रसाद का लड़का नीतीश कुमार व धनेश्वर महतो का बेटा सौरभ कुमार चन्द्रीका महतो ,दुखों महंतों का बेटा राजीव कुमार,चिन्टु कुमार शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना पर कार्रवाई
की गयी । पुलिस को अपराधियों द्वारा उपभोक्ताओं से
ऑनलाइन ठगी करने की सूचना मिली थी। सूचना पर वरीय पदाधिकारी द्वारा पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई।बताया जाता है कि दोनों पिछले कई वर्षों से साइबर ठगी के धंधे में लिप्त
थे। पुलिस इनके निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। छापेमारी पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी की मॉनिटरिंग में की गयी छापेमारी में काशीचक थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।