पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन

जमुई
जनादेश न्यूज़ मुंगेर
मुंगेर (गौरव कुमार मिश्रा) : रविवार 13अक्टूबर को राष्ट्रीय डाक सप्ताह के सुअवसर पर क्लास सिक्स से क्लास नाइन के छात्र छात्राओं के बीच पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रवृति योजना के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका आयोजनकर्ता विनय कुमार सिंह डाक अधीक्षक मुंगेर प्रमंडल मुंगेर थे।
श्री सिंह ने बताया कि मुंगेर जिले के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 375 बच्चों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रवृति योजना के तहत ली जाने वाली प्रतियोगिता में भाग लिया।इस का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान बच्चों में शिक्षा के क्षेत्र में जागृति लाना।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से सफल दस-दस बच्चों को 500 रूपये प्रति माह के दर से एक वर्ष में 6,000/-रुपये एक मुस्त बच्चों की बेहतर पढाई के लिए डाक विभाग के द्वारा दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के अतिरिक्त बच्चों ने ” बापू आप अमर हैं” पर पत्र लेखन प्रतियोगिता “स्वच्छ भारत ” पर पेंटिंग एवं “बाल अधिकार ” पर स्टाम्प डिजाइन प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लिया।