नेत्रशिविर  के लिए महादेव सिमरिया स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में स्थान का किया गया निरीक्षण

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सिकंदरा (प्रवीण कुमार दुबे/अबधेश कुमार सिंह)आज विरायतन प्रबंधक राजगीर के अंजनी कुमार जी के द्वारा महादेव सिमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में नेत्र शिविर हेतु स्थान का निरीक्षण किया गया। दिनांक 16 -11 -2019 को विरायतन राजगीर के द्वारा महादेव सिमरिया में नेत्र शिविर लगाकर मोतियाबिंद एवं नेत्र रोग संबंधित मरीजों का निशुल्क जांच किया जाएगा और मुफ्त में दवा भी दी जाएगी एवं जो भी मरीज मोतियाबिंद के पाए जाएंगे उन का ऑपरेशन विरायतन राजगीर में निशुल्क किया जाएगा और ऑपरेशन के दौरान रहना खाना चश्मा दवाई सभी निशुल्क व्यवस्था विरायतन की ओर से दी जाएगी। शिविर लगाकर 400 से 500 आदमी का जांच किया जाएगा जो कि समय 9:00 बजे से 4:00 बजे तक का होगा मरीजों के चेकअप के लिए विरायतन राजगीर से दो ऐसी एंबुलेंस गाड़ी भी आएगी जिसमें कि सारी व्यवस्था होगी प्रबंधक अंजनी कुमार जी के द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने 1 दिन में 150 मरीज का ऑपरेशन करने का आश्वासन दिए साथ में तीर्थंकर महावीर विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे और महादेव सिमरिया के डॉक्टर रविंद्र कुमार भी थे जो कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेव सिमरिया में पदस्थापित है और मौके पर महादेव सिमरिया पंचायत के केदार प्रसाद सिंह अनिल कुमार सिंह प्रताप सिंह अमरेंद्र कुमार प्रियदर्शी महेश आनंद नीरज कुमार राजीव कुमार छोटू कुमार एवं एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे ।16 तारीख को साध्वी समप्रज्ञा माता जी का भी आगमन होगा जो कि विरायतन की संयोजिका है। विरायतन प्रबंधक ग्राम पंचायत राज महादेव सिमरिया के मुखिया देवेंद्र सिंह से भी मुलाकात की मुखिया जी ने भी इस कार्य को सराहन किये जो महादेव सिमरिया में विरायतन के द्वारा किया जा रहा यह नेत्र शिविर का आयोजन महादेव सिमरिया इलाके में विरायतन के द्वारा पहली बार की जा रही है जोकि महादेव सिमरिया इलाके के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशियों की बात है