नालंदा में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी: इवीएम रेंडमाइजेशन और कमिश्निंग कार्य शुरू, मतदाताओं को जागरूक बनाने पर ज़ोर

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
आज शशांक शुभंकर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से इवीएम /वीवीपैट कोषांग के वरीय पदाधिकारी , नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
नोडल पदाधिकारी इवीएम कोषांग द्वारा बताया गया कि इवीएम फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है ।
इवीएम /वीवीपैट के माध्यम से पार्दर्शिता पूर्वक मतदान करने संबंधी जानकारी हेतु आम मतदाता के बीच हैंड्स ऑन जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इवीएम रेंडमाइजेशन 1/ 2 , कमिश्निंग कार्य की पूर्व तैयारी हर हाल में सुनिश्चित की जाए , साथ ही इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने के उद्देश्य से विधानसभावार जिला मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए ।
स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से मतदान संपन्न करने के उद्देश्य से सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को कमिश्निंग कार्यक्रम की पूर्व सूचना निश्चित रूप से देना सुनिश्चित करेंगे ।
उन्होंने कहा कि खराब एवं अनपोल्ड इवीएम को अलग सुरक्षित स्टोर में रखना सुनिश्चित करेंगे ।
निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इवीएम /वीवीपैट ले जाने वाले वाहनों का जीपीएस टैगिंग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे ।
उन्होंने कहा इवीएम की विस्तृत जानकारी हेतु जिला मास्टर रजिस्टर बनाना सुनिश्चित करेंगे ।
स्ट्रांग रूम /डिस्पैच सेंटर/ हेल्प डेस्क सेंटर /पुलिस सुरक्षा व्यवस्था /मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति/ सीसीटीवी कैमरे /डबल लॉक आदि विषयों पर चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इवीएम से संबंधित कार्यो को ससमय पूर्ण करने के लिए यथा भवन/ वाटरप्रूफ पंडाल/ विद्युत/ टेबुल/ पीने का पानी /सुरक्षा /वाहन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं वेंडर हर हाल में सुनिश्चित करेंगे ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नोडल पदाधिकारी इवीएम कोषांग, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा , अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बिहार शरीफ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , नगर प्रबंधक ,नगर निगम, बिहार शरीफ सहित संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।