नालंदा-नवादा दरभंगा-लखीसराय-खगड़िया – की सड़कें होंगी चकाचक, नालंदा में पुल निर्माण की मंजूरी

नवादा नालंदा लखीसराय
जनादेश न्यूज़ पटना

बिहार में इन दिनों बारिश से खराब हुई सड़कों की मरम्मत का भी काम हो रहा है। इन जिले की 8 योजनाओं को मिली मंजूरी, 161.12 करोड़ होंगे खर्च। पथ निर्माण विभाग की निविदा समिति ने लगाई मुहर

दरभंगा, लखीसराय, खगड़िया, नालंदा और नवादा की सड़कें चकाचक होंगी। पथ निर्माण विभाग की निविदा समिति ने राज्य के पांच जिले की आठ योजनाओं के लिए 161.12 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत योजना के तहत लगभग 74 किमी की लंबाई में सड़कों के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का काम होगा। इसके साथ ही नालंदा में एक उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का भी निर्माण किया जायेगा।
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि दरभंगा जिले की तीन योजनाओं के लिए 107.31 करोड़ और खगड़िया की दो योजनाओं के लिए 13.76 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है। लखीसराय जिले के किऊल-कुंदर-जमुई पथ के लिए 21.40 करोड़, नालंदा जिले के हिलसा के चांदी-थरथरी-वेन-छबिलापुर के 9वें किमी में उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण के लिए 14.70 लाख और नवादा जिले के नवादा बाजार व हिसुआ- नवादा-पकरीबरावां रोड के लिए 18.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।