नालंदा के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर औंगारी धाम छठ घाट का बिहार सरकार के मंत्री ने किया निरीक्षण

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार आज नालंदा के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर औंगारी धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छठ घाट का निरीक्षण किया। औंगारी धाम स्थित तालाब में छठव्रतियों के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि औंगारी धाम में बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं । उन्होंने कहा कि औंगारी धाम सिर्फ धाम ही नहीं बल्कि आस्था का महान केंद्र है। यहां देश के कोने-कोने से लोग आते हैं, मन्नतें मांगते हैं और मन्नतें पूरी होने पर भगवान सूर्य की आराधना यही रहकर करते हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसके लिए प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। छठ घाट में नाव की व्यवस्था हो, गोताखोर मौजूद रहे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय वारदात ना हो सके। इसके अलावा लाइटिंग, साफ सफाई, पेयजल की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए वे सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। इस मौके पर पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, भूषण दयाल, मुखिया संतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री गीता सहित अन्य लोग मौजूद थे।