नहाए खाय व कद्दू भात के साथ आज से आरंभ हो गया सूर्य महाव्रत का पर्व छठ

झारखंड
जनादेश न्यूज़ झारखंड
देवघर – ( ब्यूरो नवीन कृष्ण ) :  छठ पर्व में लगने वाली सामग्रियों की दुकान सज – धज के साथ तैयार हो गया है ,और व्रती भी सामग्रियों की खरीदारी करने में व्यस्त देखे जा रहे हैं, बाजार में काफी चहल – पहल व भीड़-भाड़ देखी जा रही है। ऐसे तो शहर के विभिन्न मुहल्लों में छुटपुट दुकान लगा ही है, लेकिन विशेषकर शहर के मुख्य बाजार सब्जी मंडी और आजाद चौक इसका मुख्य केंद्र है।★( घाटों में समितियों की ओर से रहेगी कई तरह की व्यवस्थाएं★) छठ पर्व के लिए शिवगंगा सहित माथा बांध, छत्तीसी, बतीसी, नंदन पहाड़, डढ़वा नदी व तमाम जगहों पर छठ पूजा समिति की ओर से व्रती के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। यहां समिति की ओर से सूचना प्रसारण केंद्र के अलावा व्रती के लिए दूध, अगरबत्ती, हुमाद आदि वस्तुओं का नि:शुल्क व्यवस्था की जाती है। वहीं शिवगंगा तालाब पर कई संगठनों के द्वारा नि:शुल्क पूजा सामग्री वितरण के लिए शिविर लगाया जाता है। ★आज से महा आस्था का पर्व छठ नहाए खाए व कदुवा भात से आरंभ हो गया। आज छठ व्रती सुबह-सुबह स्नान करने के बाद पवित्रता के साथ कद्दू भात बनाकर भगवान भास्कर को भोग लगाने के बाद प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। शुक्रवार की शाम को खरना पूजा का आयोजन होगा, छठ व्रती अपने घरों में पूरे नियम से पूजा पाठ कर के रसिया खीर का भोग लगाने के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण करेंगे एवं शनिवार को शिवगंगा सहित शहर के अलग-अलग घाटों में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ देंगे, रविवार की अहले सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर प्रसाद का वितरण किया जाएगा।