नवादा में फर्जी आधार कार्ड के जरिए ठगी करने वाले दो साइबर ठग गिरफ्तार

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
प्रदीप कुमार के रिपोर्ट
नवादा साइबर थाने की पुलिस ने साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को साइबर थाना के थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है। साइबर पुलिस ने नवादा नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ले के निवासी स्वर्गीय कृष्ण शर्मा के पुत्र रितेश कुमार और स्वर्गीय अजय चौधरी के पुत्र सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पांच मोबाइल 6 पासबुक 6 एटीएम कार्ड तीन आधार कार्ड चार पैन कार्ड और 4 चेक बुक बरामद किया है। साइबर थाना की थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने बताया कि नवादा जिला के नगर थाना अंतर्गत साइबर अपराधी एईपीएस के माध्यम से भोले भाले लोगों के खाता से अवैध पैसे की निकासी कर दूसरे के अकाउंट पर भेजा करते थे। फिर इन रुपए को एटीएम से निकाल लिया जाता था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि शिकायत मिलने के बाद साइबर थाना में कांड दर्ज किया गया था। कांड की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना में कांड दर्ज कर कांड को उद्वेभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक साइबर के नेतृत्व में एस आई टी टीम का गठन किया गया था। तकनीकी अनुसंधान एवं साइबर थाना नवादा के अथक प्रयास से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया‌। जिनके पास से पांच मोबाइल 6 एटीएम 7 पासबुक चार पैन कार्ड कर चेक बुक तीन आधार कार्ड जप्त किया गया। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नवादा के एसपी अमरीश राहुल द्वारा साइबर थाने की इंचार्ज डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में एसआईटी टीम की गठित की गई थी। आपको बताते चले की पूरे जिले में साइबर ठग का हब बन चुका है। नित नए स्वरूप में ठग का धंधा जारी है।