नजराना नहीं तो तीसरी किस्त भी नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास की ढलाई करने के बावजूद नहीं मिल रहा लाभुक का पैसा

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर (अजित कुमार ) प्रखंड के मौरा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले वार्ड नंबर आठ निवासी व प्रधानमंत्री आवास लाभुक नारायण यादव इन दिनों अपने स्वजनों के साथ पड़ोसियों के घरों में छुप कर रहने को मजबूर है। बताया जाता है कि नारायण यादव को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ वर्ष 2020 में ही मिला था। लाभुक द्वारा आवास योजना का संपूर्ण कार्य लगभग पन्द्रह दिन पूर्व ही पूरा करा दिया गया है। लेकिन आवास सहायक द्वारा तीसरी किस्त की राशि नही दिए जाने के कारण ईट,सीमेंट,सरिया के दुकानदार एवं प्रधानमंत्री आवास की ढलाई करने वाले ठेकेदार व मजदूर अब आवास लाभुक से सुबह शाम अपने पैसे व अपनी अपनी मजदूरी की मांग कर रहे है। जिसकी वजह से लाभुक व उनके स्वजन पिछले कई दिनों से पड़ोसियों के घर छुपकर रहने को विवश है। लाभुक नारायण यादव ने बताया कि एक वर्ष के लंबे समय मे किसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य को पूर्ण किया । आवास सहायक ने दो किस्त की राशि तो पन्द्रह हजार नजराना लेकर मेरे खाते पर उपलब्ध करा दी थी। मेरे द्वारा जैसे तैसे भवन निर्माण हेतु सारा सामान उधारी लेकर आवास योजना की ढलाई पन्द्रह से बीस दिनों पूर्व ही करा दी गई है।और इसकी सूचना मौरा पंचायत के आवास सहायक गोपाल कुमार को भी दे गई थी। लेकिन आज तक आवास सहायक द्वारा मेरे बैंक खाते पर तीसरी किस्त की राशि नही भेजी गई है। आवास सहायक तीसरे किस्त में भी दस हजार रुपय नजराने की मांग कर रहे है जो मैं अभी देने में असमर्थ हूं। जिसकी वजह से तगादे दारों ने मेरे और मेरे पूरे परिवार का जीना मुहाल कर रखा है। लाभुक ने बताया कि पिछले दस दिनों से आवास सहायक द्वारा हर रोज मुझसे प्रखंड मुख्यालय एवं बैंक का चक्कर लगवाया जा रहा है। लेकिन राशि मेरे खाते पर नही भेजी गई है। जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही है।जबकि उपविकास आयुक्त जमुई ने जिले भर के आवास सहायकों को लाभुक के आवास योजना के कार्य पूर्ण होते राशि उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दे रखा है।बावजूद इसके मौरा पंचायत के आवास सहायक गोपाल कुमार द्वारा नजराना ऐंठने के चक्कर मे अपने विभाग के वरीय पदाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाया जा रहा है।
कहते है आवास सहायक
उक्त मामले पर आवास सहायक गोपाल कुमार से पूछे जाने पर उनोन्हे बताया कि नजराना लिए जाने एवं मांगे की बात बेबुनियाद है।पिछले तीन दिनों से बैंक के बंद रहने से यह समस्या उतपन्न हुई है लाभुक के खाते में एक से दो दिनों के अंदर राशि भेज दी जाएगी।