नगदी की मार : एटीएम शटर खुलने से पहले लग जाती है लम्बी कतार,एटीएम से पैसे निकलने में असमर्थ हैं गिद्धौर के तमाम एटीएम कार्डधारी

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर (अजित कुमार यादव):त्योहारों के मौसम में नगदी की किल्लत को लेकर गिद्धौर के लोगों में रोष देखा जा रहा है।
बैंक हो या एटीएम कैश निकासी के लिए इन जगहों पर इन दिनों भीड़ से पटी रहती है। गिद्धौर में 6 एटीएम है जिसमें नियमित रूप से मुश्किल से 1या2 में ही कैश उपलब्ध रहता है।
गिद्धौर के शेष अन्य एटीएम शोभा की वस्तु मात्र प्रतीत होती है। जीविकोपार्जन के लिए बाहर रहने वाले लोग दशहरा को लेेकर अपने अपनों के पास लौट रहे हैं। परिणामतः बाजारों की रौनक देखते ही बन रही है। ऐसे में नगदी संकट बड़ी परेशानी का कारण बनता है। दुर्गा पूजा की खरीदारी के कारण कैश की मांग ज्यादा होने के कारण अधिकाश उपभोक्ता एटीएम से निकासी करना ज्यादा सुविधाजनक मानते हैं। शुक्रवार को 11:40 बजे तक गिद्धौर स्थित एसबीआई का शटर नहीं उठा था। शटर उठने से पहले उपभोक्ता नगद निकासी के लिए कतारबद्ध नजर आए। गिद्धौर के कुछ चिन्हित एटीएम अधिकांशतः बन्द रहने से उपभोक्ता कैश के लिए चक्कर लगाने को मजबूर है।
ऐसे में जब नगदी की आवश्यकता हो और एटीएम का शटर बन्द रहता है तो उपभोक्तओं की परेशानी समझी देखी जा सकती है।