दो दो हत्याओं से दहला जमुई देर शाम सी एस पी संचालक की गोली मार कर हत्या

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार ) : जमुई में बढ़ता अपराध पुलिस के लिए सिरदर्दी बनता जा रहा है अभी नवीनगर व्यवसायी टुनटुन साव हत्या की गुथ्थी भी नहीं सुलझी थी की 12 घंटे के अंदर अपराधियों ने दुसरी घटना को अंजाम दे कर पुलिस के समक्ष चुनौती दे दी ।ताजा मामला सी एस पी संचालक नितेश कुमार सिंह का है जो खैरा के नौड़ीहा स्कूल के बगल में बैंक ऑफ़ बड़ौदा का सी एस पी संचालित करते थे,साथ ही वह ए टी एम इंडिया नम्बर वन का भी संचालन करते थे और जमुई से अपने काम को निबटा कर करीब 7:30बजे अपने घर इन्द्पे मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। तभी घात लगाए अपराधियों ने नीमारंग के समीप मुख्य मार्ग पे उनके सीने में गोली मारी और रखे रुपये कागजात ले कर भाग निकले।मामले की जानकारी मिलते स्थानीय लोग जुट गए एवं परिवार को दुर्घटना की जानकारी दी। आनन फानन में उन्हे अस्पताल लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।मृतक का उम्र 26वर्ष बताया जाता है।मृतक के परिवार का रो कर बुरा हाल है। वही मृतक के रोते भाई ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया की किसी ने फोन कर बताया की तुम्हारे भाई का ऐक्सीडेंट हो गया है जब घटना स्थल पे पहुँच कर देखा तो मेरे भाई के सीने में गोली मारी गयी है। मेरा भाई रोज की तरह वो बैंक ऑफ़ बड़ौदा से और icici बैंक से करीब 10से बारह लाख रुपये कैश लेकर अपने घर लौट रहा था। तभी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस रकम की पुष्टि नहीं हो सकी है। मामले की जानकारी मिलते ही जमुई एस डी पी ओ रामपुकर सिंह,जमुई थाना अध्यक्ष राजेश शरण भी सदर अस्पताल पहुँच कर मामले की जानकारी में जुट गये ।एवं उनके भाई मुरारी कुमार सिंह से बातचीत के आधार गहराई से मामले की तहकीकात करने में लग गए है ।उक्त दो दो घटना से शहर में भय का माहौल बन गया है।