दो दुकानदार के बीच हुआ आपसी झड़प,दोनो ओर से किया गया मामला दर्ज

जमुई

जनादेश न्यूज़ जमुई 

झाझा-दो दुकानदार के द्वारा आपस मे झड़प कर लिये जाने के बाद दोनो दुकानदार ने झाझा थाना पहुॅचकर एक दूसरे पर मारपीट एवं छिनतई का आरोप लगाते हुये मामला दर्ज करवाया।मामला शहर के बस स्टैंड चौक के पास की हैं। एक तरफ ग्रिलगेट के दुकान संचालक मनोज विश्वकर्मा ने अपने बगल के ही दुकानदार शंभू यादव एवं उसके बेटे राकेश यादव पर आरोप लगाते हुऐ बताया कि जब बुधवार को सुबह वे अपने दुकान खोल रहे थे कि तभी अचानक ये दोनो दुकान पर आकर गाली गलौज करने लगा। वही गाली गलौज देने से जब मना किया तो उसके बाद दोनो बाप बेटा मेरे साथ मारपीट करने लगा।वही राकेश ने मेरे सर पर रड से प्रहार कर दिया जिससे मेरा सर फट गया।इसके अलावे शंभू ने मेरे पाॅकेट से चार हजार रू भी निकाल लिया तथा जान मारने की धमकी भी दिया।वही दूसरी ओर से दुकानदार शंभू ने दर्ज आवेदन मे बताया कि मंगलवार की समय करीब तीन बजे दिन मे अपने दुकान के बगल मे चापकल के चबुतरे की उचाई कर रहा था कि तभी दिलीप विश्वकर्मा,मनोज विश्वकर्मा,अशितोष विश्वकर्मा,सितोष कुमार ये सभी आयेऔर गाली-गलौज करने लगा जब इस बात का विरोध जताया तो उन लोगो ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।वही इनलोगो ने मेरे बेटे के साथ भी मारपीट किया जिसमे वह घायल हो गया।इसके अलावे दिलीप विश्वकर्मा ने मेरे दुकान से चार हजार रू भी निकाल लिया।दोनो तरफ से दर्ज करवाये गये मामले पर थानाध्यक्ष दलजीत झा के द्वाराआगे की कारवाई किया जा रहा हैं ।