देश के प्रथम शिक्षा मंत्री की जयंती धूम-धाम से मनाया गया

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा/बरबीघा /शेखोपुरसराय : सोमवार के दिन जिला में सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों व अन्य स्थानों पर देश के पहला शिक्षा मंत्री अब्दुल कलाम की 131 वी जयंती मनाया गया । इस अवसर पर जिले के सभी शिक्षा संस्थानों में राष्टीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया । बरबीघा प्रखण्ड के श्री जगदम्बा उच्च विद्यालय सामस में एक समारोह आयोजित कर स्व अबुल कलाम के चित्र पर फुल ,माला चढ़ाकर श्रधांजलि दी ।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ शशंक कुमार ने स्व कलाम को देश के प्रथम शिक्षा मंत्री एवं अजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले महान गाँधी वादी नेता बताया । आधुनिक भारत के निर्माण में इनकी अहम भूमिका के बारे में विस्तार से बताया ।इस अवसर पर शिक्षक -शिक्षिकाओं में शारदा कुमारी, डॉ विनय कुमार सहित सैकडों छात्र छात्रा ने भाग लिया ।भारत के सर्वप्रथम शिक्षा मंत्री का जन्मदिन शिक्षा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। उधर शेखोपुरसराय प्रखंड के राजो सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय अंबारी में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म दिनांक 11 नवंबर को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया।समारोह में प्रधानाचार्य कुमार अजय शंकर एवं शिक्षक रजनीश कुमार ,रविशंकर पाण्डेय, प्रमोद कुमार कमल कमलकान्त पाण्डेय, मो, सोहेल अहमद अरुणा कुमारी, राविया खातुन ,पूजा कुमारी ,आराधना कुमारी मौजूद थे।