देश की एकता-अखंडता के लिए दौड़े पुलिस पदाधिकारी और जमुई वासी डी एम, एस पी ने हरी झंडी दिखा कर की मैराथन की शुरुआत BMP 11 के विवेक कुमार आए अव्वल

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/धीरज कुमार सिंह) : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती गुरुवार को एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस दिन जिले के विभिन्न संगठन एवं पुलिस बल और पदाधिकारी मौजूद रहे और लौह पुरुष सरदार वल्लभ को याद किया । जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान से हाफ मैराथन दौड़ को डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी डॉ इनामुल हक मेगनू ने रवाना किया। दोनों अधिकारियों ने मैराथन में भाग लिया। हाफ मैराथन में आमजन के अलावे सीआरपीएफ 215,कमान्डेंट मुकेश कुमार,एस डी ओ लखिन्द्र पासवान,डी एस पी रामपुकार सिंह,जमुई टाउन थाना अध्यक्ष राजेश शरण,जमुई बी डी ओ पुरुषोतम त्रिवेदी,मलयपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार,बरहट थाना एस आई मुकेश कुमार,जिला पुलिस और बीएमपी जवान मौजूद रहे वहीं इस दौड़ में जिले के युवाओं और जवानों ने भी भाग लिया। यह दौड़ जमुई स्टेडियम श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल से शुरू होकर मलयपुर स्थित पुलिस लाइन में समाप्त हुआ। वहीं इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेगनु ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह दिन राष्ट्र की एकता के लिए अहम है। सरदार पटेल ने खंड-खंड में बंटे रियासतों को एकीकृत कर अखंड भारत की सौगात दी। मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों को पुलिस लाइन में सम्मानित किया गया। मैराथन में BMP 11 के विवेक कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर सिविलियन जमुई के सुरेंद्र कुमार, तीसरे पर सिविलियन लखीसराय के विपिन कुमार, चौथे पर भी लखीसराय के गोरे लाल यादव, सिविलियन पांचवे पर जमुई के दयानंद कुमार, छठे पर जमुई कोबरा 207 के हनुमंत राठौर, सातवें पर लखीसराय के नीरज कुमार, लखीसराय के संजीत कुमार, नौवें पर जमुई के सचिन कुमार व 10वें स्थान पर मनीष कुमार और 11 में जमुई के ही डब्लू कुमार रहे। जमुई एसपी डॉ इनामुल हक मेगनु ,215 सी आर पी एफ कमांडेंट मुकेश कुमार एसडीपीओ लखींद्र पासवान डीएसपी उपेंद्र कुमार सिंह ने उपस्थित पदाधिकारी और जवानों समेत जिला पुलिस बल एवं अन्य सुरक्षा बलों को देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। उन्हाेंने जवानों से कहा कि मैं सत्य और निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों में भी यह संदेश फैलाने का प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं। इसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प लेता हूँ ।