दुखद : बिहार में कोरोना से फिर एक जज की मौत,फैमिली जज के पद पर थे तैनात,न्यायिक क्षेत्र में शोक की लहर

मुजफ्फरपुर
जनादेश न्यूज़ बिहार
पटना : बिहार में कोरोना की स्थिति काफी भयावह होती जा रही है जिससे हर किसी को सतर्क रहने की आवश्यकता है.आम हो या खास गरीब हो या पैसे वाला हर कोई वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आ रहा है। बिहार में एक जज की मौत कोरोना से हो गया. दिवंगत न्यायाधीश बिहार न्यायिक सेवा के अधिकारी फैमिली जज दुर्गेश मणि त्रिपाठी थे.जो फिलहाल मुजफ्फरपुर जिले के परिवार न्यायालय में पदस्थापित थे और फैमिली जज के पद पर तैनात थे. गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व इनकी तबीयत बिगड़ी थी इसके बाद कोरोना जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें पटना के रूबन अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां इनका इलाज चल रहा था और सोमवार को इन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली और कोरोना से इन्होंने जंग हार गए.आपको बताते चलें कि मुजफ्फरपुर जिले में एक सफल जज के रूप में फैमिली जज के पद पर तैनात दुर्गेश मणि त्रिपाठी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के निवासी थे. इन्होंने गोपालगंज, शेरघाटी, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, दानापुर, सिवान,छपरा, बगहा, लखीसराय जैसे शहरों में एक सफल न्यायाधीश के रूप में अपना बेहतर योगदान दिया.इनके निधन के बाद न्यायिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई और कई न्यायाधीश समेत अधिवक्ताओं ने इनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया. मुजफ्फरपुर के फैमिली जज दुर्गेश मणि त्रिपाठी एक सफल न्यायाधीश के साथ साथ, मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे.उनका निधन बहुत ही दुखद है.उनके निधन से बिहार न्यायिक सेवा क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. दरअसल आपको बताते चलें कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 21 अप्रैल को क्यूल में तैनात रेलवे मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की भी मौत कोरोना से इलाज के दौरान रूबन अस्पताल में हो गया था. इसी के साथ पिछले 26 अप्रैल को पटना जिले में तैनात ACJM अनूप कुमार तिवारी का निधन कोरोना संक्रमण के कारण हो गया. इसके बाद सासाराम के एडीजे पीयूष कुमार श्रीवास्तव का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया.कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सतर्कता जरूरी है घर में रहकर सुरक्षित रहें.