दिव्यांग बच्चों के लिये जांच शिविर का आयोजन।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
बरहट (धीरज कुमार सिंह) बिहार शिक्षा परियोजना जमुई द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर का आयोजन बरहट प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित किया गया।जाँच शिविर में 3 साल से 18 साल के कुल 78 दिव्यांग बच्चों की जांच की गयी।सभी बच्चों को विकलांग प्रमाण पत्र बना कर दिया गया।वहीं सहाम्भ उपकरण हेतु 26 बच्चों को पंजीकृत किया गया।जांच शिविर में बरहट प्रखंड के सभी प्राथमिक मध्य माध्यमिक तथा उच्च स्तर माध्यमिक विद्यालय के विकलांग और मानसिक रूप से विक्षुब्त छात्र एवं छात्राओं की जांच की गयीं।इस जांच शिविर में बीआरपी रंजीत कुमार मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर साजिद आंख रोग विशेषज्ञ थनिष कुमार ,स्थेटिक इंजीनियर प्रवीण कुमार, फिजियोथैरेपिस्ट रविशंकर, सहायक ऑडियोलॉजिस्ट राजीव कुमार, प्रखंड साधन सेवी नरेंद्र कुमार, राकेश कुमार सिन्हा,विजय चौहान,रामकेश यादव,मनोज कुमार सिंहा उपस्थित थे।