दिवंगत प्रधान न्यायधीश को मुजफ्फरपुर जिला जज समेत न्यायिक पदाधिकारियों ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरपुर
जनादेश न्यूज़ बिहार
मुजफ्फरपुर : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बिहार में मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है इसके संक्रमण के चपेट में कई कोरोना वारियर्स और अधिकारी भी आ गए हैं जो कोरोना से जंग हार गये. कई डॉक्टर पुलिसकर्मी राजनेता की मौत कोरोना से हो गई. गुरुवार को राजधानी पटना स्थित एम्स में पटना व्यवहार न्यायालय के फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज हरीश चंद्र श्रीवास्तव का निधन हो गया श्रीवास्तव साहब बिहार में पहले ऐसे जज थे जो कोरोना से जंग हार गए. इनके निधन पर बिहार न्यायिक सेवा में शोक की लहर दौड़ गयी. इनके व्यक्तित्व और कृतित्व को आज भी लोग याद कर रहे हैं खासकर न्यायिक गलियारों में इनके कार्यों की सराहना की जा रही है साथी न्यायधीश के निधन पर न्यायिक पदाधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई है. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जिला न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में न्यायिक पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत न्यायधीश हरीश चंद्र श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रकट किया. शोक सभा के इस मौके पर मुजफ्फरपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार सिन्हा के अलावे,एडीजे राधे श्याम शुक्ला, वीरेंद्र कुमार, दीपक कालरा, संजय कुमार, सूर्य कांत तिवारी, उमेश मणि त्रिपाठी, रिचा भार्गव, संजीव पांडे, सीजीएम मुकेश कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव रंजन सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी आफताब आलम एवं शंभू गुप्ता मौजूद रहे.
जानकारी के अनुसार हम आपको बताते चलें कि दिवंगत प्रिंसिपल जज हरीश चंद्र श्रीवास्तव 1995 में मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट से प्रोबेशनरी मुंसिफ के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.