दिग्धी हाट के पास 440 वोल्टेज के करंट लगने से दो जानवरों की मौत

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
लक्ष्मीपुर (संजय कुमार/गौतम यादव ) : प्रखंड के दिग्धी बाजार में हाट के पास जल जमाव एवं वहीं अवस्थित ट्रांसफार्मर के 440 वोल्टेज के करंट लगने से दो जानवरों की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि एक साढ़ और बेलाटांड निवासी सुकर पंडित का एक गाय चरते हुए ट्रांसफार्मर के पास से गुजर रहा था कि अचानक 440 वोल्टेज के करंट ने वहीं पर उसे ढेर कर दिया और मौके पर ही दोनों का मौत हो गया।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता और कार्यपालक अभियंता को दूरभाष पर दी।
ग्रामीण पप्पल झा ने बताया कि दिग्धी बाजार में हाट के पास जल जमाव की समस्या पर ना ही जन प्रतिनिधि ध्यान दे रहें हैं और ना ही पुलिस प्रशासन।जबकि हर दिन शासन-प्रशासन एवं जन प्रतिनिधि लोग जल जमाव की स्थिति को देखते हुए गुजरते हैं ।ग्रामीणों का मानना है कि सरकार के कर्मी अंधे हो चूकें हैं और जन प्रतिनिधि बहरे।
देखना है कि अंधे कर्मी और बहरे जन प्रतिनिधि, कब जागतें है और कब इस समस्या से निजात दिलाने के लिए आगे आते हैं।