दनियांवा में मुख्यमंत्री के ड्रीम-प्रोजेक्ट का  काम काज ठप्प,बिहटा-दनियांवा-सरमेरा पथ के निर्माण में मुआवजा मुआवजा बना अबरोधक

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
दनियावां (एस एस केशरी) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के “ड्रीम-प्रोजेक्ट” बिहटा-दनियांवा-सरमेरा पथ का निर्माण-कार्य गत  माह से ठप्प पड़ा है।दनियावां में रेल ओवरब्रिज का निर्माण के साथ ही बाईपास का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।जिसमे से रेल-ओवरब्रिज का लगभग साठ प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।दोनो ओर के पहुंच पथ में बालू भराई का कार्य चल रही है।जब कि लगभग एक किलोमीटर बाईपास के निर्माण हेतु अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा को लेकर अभी तक पेंच फंसा हुआ है।कुछ किसानों ने अधिग्रहित की गई जमीन का खेती योग्य भूमि की दर से मुआवजा का भुगतान प्राप्त कर लिया है।जबकि अभी भी कई किसानों ने भूमि का मुआवजा आवासीय दर से भुगतान करने को लेकर अड़े है।जिसके कारण सड़क निर्माण-कार्य अधूरा पड़ा है।सड़क निर्माण के पूर्ण हो जाने से दनियावां में रोज-रोज लगने वाले सड़क जाम से निजात मिल सकती है।क्यों कि बिहारशरीफ और राजगीर,टाटा एवं रांची की ओर जाने वाले वाहन को बिना दनियावां बाजार गए ओवरब्रिज से निकल जाएंगे।जिससे दनियावां वाहन चालकों के साथ ही दनियावां बाजार के निवासियों को भी राहत मिल सकेगी.