थाना अध्यक्ष को मिली सफलता दो दिन के अंदर किया दुकान में लूटपाट का उद्भेदन

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
बरहट (धीरज कुमार सिंह) :बरहट पुलिस ने दो दिन के अंदर दुकान में चोरी का उद्भेदन कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस कांड में शामिल गणेश हेंब्रम पिता सितन हेंब्रम घर दोभाटिया को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इसके 2 साथी फरार बताये जाते हैं। ज्ञात हो कि 2 दिन पहले ही बरहट बाजार में एक आभूषण व बर्तन के दुकान से खिड़की तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। इस कांड को लेकर पुलिस पर खासा दवाब था तथा उसकी साख दाव पर थी। लेकिन बरहट थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम ने तत्परता दिखाते हुए 2 दिन के अंदर इस मामले का न केवल उद्भेदन कर दिया वरन् इस कांड में शामिल एक चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने चोरी के सारे बर्तन को तीनों चोर के घर से बरामद भी कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने धारो हेमराम के घर से बर्तन और एक देसी कट्टा और एक जिंदा 3 फिफ्टीन की गोली भी बरामद किया है। इस कांड में शामिल दो लोग अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने जल्द ही उन दोनों को अरेस्ट करने की बात कही है। तीनों लोगों पर एफ आई आर दर्ज किया गया है। गणेश हेंब्रम को न्यायिक हिरासत में जमुई जेल भेजा गया है। इस कांड के उद्भेदन के लिए बरहट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई छापेमारी में एएसआई मुकेश कुमार सिंह, एएसआई शिवशंकर तिवारी एवं बीएमपी सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।