तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत, दादी जख्मी,घटना बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक सड़क जामकर आवागमन रखा ठप

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
वारसलीगंज से प्रदीप कुमार की रिपोर्ट
 नवादा : वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय पंचायत के मीरबीघा गांव के पास रविवार को अपनी दादी के साथ बाजार जाने के लिए पुल पर बैठकर वाहन का इंतजार कर रहे बाघी निवासी कांत मांझी का दस वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं साथ रहे दादी एतवारिया देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 5 घंटे तक वारिसलीगंज-अपसढ़ मुख्य पथ को जाम कर मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि बालक सौरभ अपने दादी के साथ सड़क किनारे बने एक पुल पर बैठा हुआ था, तभी अपसढ गांव की ओर से आ रहे तेज रफ्तार एक खाली ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर पूल पर बैठे दादी-पोता को ठोकर मार दिया। फलत सौरभ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना बाद उपस्थित लोगों की मदद से ट्रैक्टर सहित चालक को पकड़ लिया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजनों द्वारा शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास करते रहे। इस बीच भीड़ के कब्जे में रहा ट्रैक्टर चालक को पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाना लाया गया। करीब 5 घंटे के बाद पहुंचे बीडीओ पंकज कुमार द्वारा मृतक के परिजन को 20 हजार का चेक दिये जाने पर 5 घंटे से लगा जाम को हटाया गया। इस दौरान आवागमन अवरुद्ध रहा। बताया गया कि मृतक कि मां की कुछ वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी थी और पिता दूसरी शादी कर ईट भट्ठा पर जीवन यापन करते हैं। दुर्घटना में जख्मी दादी ही मृतक का पालन पोषण कर रही थी। पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि गिरफ्तार चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।