तेघरा नगर परिषद का लाभ का बजट पेश

बेगूसराय
जनादेश न्यूज़ बेगूसराय
तेघरा (बेगुसराय) : नव निर्मित तेघरा नगर परिषद 2021-22 का बजट लाभ का बजट उपमुख्य पार्षद सुरेश रोशन ने पेश करते हुए बताया कि कुल आय 197 करोड़ 55 लाख के तहद 191 करोड़ 74 लाख रुपये विभिन योजनाओं में खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है।जिससे नगर पंचायत को5 करोड़ 85 लाख रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ।प्रत्येक वार्ड में कार्यालय,नगर पंचायत कार्यालय,सम्राट भवन,कम्युनिटी हॉल,बोल्डर घाट पर दाहसंस्कार भवन,भूमिहीन परिवारों के लिये मल्टीस्टोरी भवन,टेम्पू एवम बस स्टैंड,बृद्धा आश्रम। इंडो ऑडी टोरियम, के मद में 2350 लाख करने का निर्णय लिया है।जबकी पीसीसी सड़क,2300 लाख,पल पुलिया में600 लाख,नाला निर्माण में 3000 लाख,लाइट मद में 500 लाख,संयंत्र मद में 300 लाख,वाहन मद में 300 लाख,आवास मद में 5200 लाख,शहरी फुटकर विक्रेताओं के ऋण मद में 113 लाख,हेर घर जलनल योजना मद में 900 लाख,निजी एवम सार्वजनिक शौचालय मद में 500 लाख एवम शहरी गरीब के अर्धनिर्मित आवास योज हेतु 600 लाख खर्च किये जायेगे। ।जिसे सर्वसम्मति से आम बैठक पास किया गया।उपमुख्य पार्षद ने सभी वार्ड सदस्यों को तेघरा नगर परिषद बनने की बधाई दी साथ ही साथ नगर पंचायत के विकाश हेतु सभी वार्ड सदस्य दस दस लाख की योजना दे ताकि पहले से इसे स्वीकृत कर दिया जाय एवम राशि आते ही काम शुरू कर दिया जाय। थोड़ी नोकझोक के बीच बजट को पास कर दिया गया। अन्यान्य पर चर्चा के क्रम में सभी वार्ड पार्षदों ने नल जल योजनाओं में वयाप्त भ्रस्टाचार की जांच की मांग की गई।। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद आसमा खातून ने की।बैठक कार्यपालक पदाधिकारी रमन कुमार पूर्व उपमुख्य पार्षद मुकेश सिंह,कन्हैया सिंह,महबूब आलम,सिकन्दर सिंह,राजकुमार सिंह,रामप्रवेश सिंह,हरेराम पंडित,रेणु सिंह,लिपि सिंह,आसा देवी शहीत सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थी जबकि पूर्व मुख्य पार्षद नसीमा खातून बैठक में उपस्थित नही थी। अंत मे मुख्य पार्षद आसमा खातून ने बैठक में आये सभी पार्षदों को धन्यवाद की आज आपसी भाईचारा दिखाते हुए सभी पार्षदों ने इस बजट पर सहमति दिखाई।
बेगूसराय से रघुवीर झा की रिपोर्ट