टिक टॉक वीडियो बनाने के चक्कर तेज नदी की धार मे बहा युवक

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई(ब्युरो अजीत कुमार/संजय कुमार) : टिक-टॉक वीडियो बनाना एक युवक को महँगा पड़ गया युवक वीडियो बनाने के दौरान शहर के गरसंडा पुल नदी में गिर गया । युवक अपने तीन मित्रों के साथ नदी गया था जिसमें की वो तेज धारा में बह गया जबकि बाकी युवक किसी तरह नदी में पानी के तेज बहाव से बच कर निकलने मे कामयाब रहे लेकिन एक युवक का छह घंटे तक कुछ पता नहीं चला है। पुलिस-प्रशासन व परिजन सहित स्थानीय ग्रामीण युवक के शव की तलाश में लगे हैं लेकिन अब तक युवक के शव की बरामदगी नहीं हो पाई है।
युवक की पहचान शहर के नीमारंग मुहल्ले निवासी मो.बसीर के 20 वर्षीय पुत्र मो. साजिद के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सभी युवक पुल के उपर से नदी में छलांग लगाते हुए टिक-टॉक वीडियो बना रहा थे । इधर परिजन से बात करने पे पता चला की युवक मुहल्ले में फुटबॉल मैच खेलकर नहाने के लिए नदी में अपने तीन साथियों के साथ गया था। इसी दौरान युवक पानी की तेज धार के भंवर में फंस गया और उसका कुछ पता नहीं चला । बाकी मित्रों के द्वारा परिजनों को इसकी सूचना दी गयी तब परिजनों ने खोजबीन शुरु की पहले युवक का शव सतगामा गांव में मिलने की सूचना मिली थी परंतु वहां भी परिजनों के पहुचने पे कुछ पता नहीं चल सका। उसके बाद ढंढ-प्रतापपुर घाट पर युवक के शव की सूचना पर परिजन व पुलिस गई है। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने युवक के शव की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम भेजने के लिए उच्चाधिकारियों से संवाद किया है। साथ ही ई-मेल प्रेषित किया है पर जो भी हो इस घटना पूरी रात कौतुहल का विषय बना हुया परिजन का हाल बुरा है ।