झाड़ी में लावारिस हालत में मिला चार वैग सरकारी खाद्यान्न

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
वारसलीगंज से प्रदीप कुमार के रिपोर्ट।
वारसलीगंज (नवादा) : देश में सैकड़ों ऐसे परिवार हैं जिनके पास 2 जून की रोटी का जुगाड़ करने में दिन भर पसीना बहाना पड़ रहा है , परंतु वारसलीगंज एफसीआई के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण सरकारी मुहर युक्त बोरे में बंद 2 क्विंटल गेहूं एक चावल मंगलवार को वारसलीगंज के कमलिया मिल के सामने सड़क किनारे झाड़ी में लावारिस पाया गया। आसपास के लोगों से पूछने पर बताया गया कि गोदाम तक माल लाने अब ले जाने वाले वाहन के चालक एवं उपचालक इस प्रकार की हरकत करते हैं, जबकि अधिकारी अपने निजी मुंशी के भरोसे गोदाम को छोड़ देते हैं वैसे तो यह तो सिर्फ बानगी है जिस दिन वारसलीगंज रेलवे रैक प्वाइंट पर वहीं कोइ खाधान्न का रैक लगता है तब चोरों को चांदी कटती है, सूत्रों की माने तो हर एक से दर्जनों क्यों डाल सरकारी अनाज की चोरी आम बात हो जाती है। लोगों की माने तो चोरी का माल से कई लोग बड़े महलों एवं बड़े वाहनों के स्वामी हो चुके हैं। जबकि चोरी के सरकारी अनाज को खपाने को ले नगर के हर रोड में एक दुकान संचालित हो रहा है।जो पूर्णतः सरकारी खदान खरीदने का काम करता है इसी कड़ी में कमलिया मिल के समीप मिला लावारिस खदान के सभी वैक को एफसीआई के प्रबंधक रोहित कुमार को सूचना देकर लावारिस खदान को पुनः एफसीआई गोदाम भेजवाया गया। आपको बता दें कि इसके पहले भी जब खदान वारसलीगंज रैक पॉइंट पर आया था, तब भी करीब 10 बैग अनाज को बीके साहू स्कूल के हॉस्टल के पीछे खंडहर नुमा मकान के झाड़ी में मिला था। हालांकि एफसीआई प्रबंधक रोहित कुमार कहते हैं कि मेरे गोदाम से जो माल एसएससी के लिए रिलीज कर दिया गया है वह राज्य सरकार का माल हो गया।