जॉन फर्नांडिस और उड़ीसा के रेल दुर्घटना के मृतक को सांसद कौशलेंद्र कुमार ने दी श्रद्धांजलि

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
किसान, मजदूरों ,शोषित, वंचित के नेता पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीज जी का जन्मदिवस माननीय सांसद नालंदा श्री कौशलेंद्र कुमार के द्वारा मनाया गया। सांसद श्री कुमार जी ने माननीय पूर्व रक्षा मंत्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण कर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद श्री कुमार ने कहा जॉर्ज फर्नांडीज एक कुशल राजनेता थे जिन की कमी आज देश के लोगों को है। श्री कुमार ने बताया जॉर्ज साहब मजदूरों के नेता से भारत के कैबिनेट मंत्री के रूप में अपना जीवन समाज के लिए अर्पित किए। सांसद श्री कुमार ने नम भरी आंखों से उनके साथ अपने राजनीतिक सफर के शुरुआती दिनों में उनके साथ बिताएं बातों को याद करते हुए कहे के सरल विचार एवं उत्तम सोच के धनी व्यक्ति जॉर्ज फर्नांडिस थे। समाजवाद विचारधारा वाले एक सक्रिय राजनेता हुए इन्हीं के रक्षा मंत्री काल में कारगिल का युद्ध भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता। आज नालंदा के सांसद रहते हुए जॉर्ज साहब ने जो अमूल्य धरोहर नालंदा को दिए उनमें आयुध निर्माणी फैक्ट्री, राजगीर बीड़ी श्रमिक अस्पताल बिहार शरीफ नालंदा सैनिक स्कूल नालंदा एवं कई सौगात उनके यहां के सांसद रहते नालंदा वासियों को मिला। जो कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज हम श्रद्धा के दो फूल उनके चरणों में अर्पित कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि उनके साथ काम करने का उनके प्रतिनिधि के रूप में मुझे मिला। उड़ीसा के बालासोर के रेल दुर्घटना पर उन्होंने कहा कि सभी मृतक परिवारों के साथ हमारी सहानुभूति है मृतक के परिजन को भगवान ने इतनी शक्ति दे कि इस विपत्ति का सामना कर सके। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग की लापरवाही का नतीजा है यह उड़ीसा वाली दुर्घटना, रेल मंत्रालय को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और हवा हवाई रेल मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। इस अवसर पर जदयू नेता डॉ शशिकांत कुमार टोनी, अमित कुमार रिक्की,नवीन शास्त्री, मोंटी पाल सिंह, नीतीश चंदन भीम गुड्डू दिलीप कृष्णा शिबू जी पेमेंट जी अर्जुन जी दीपू जी