जेल में बन्द कैदियों का शिविर लगाकर एचआईवी और टीवी की जांच

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : बुधवार को शेखपुरा जेल में बन्द कैदियों के एचआईवी और टीवी रोग के लक्षण की जांच शिविर लगाकर की गई। इस जांच शिविर में स्वास्थ्य विभाग के एसटीएस रौशन कुमार , लैब टेक्नीशियन दीपक कुमार एचआइवी काउंसलर आनन्द कुमार सहित अन्य मौजूद थे। जबकि जांच के दौरान जेल उपाधीक्षक मधुबाला सिन्हा भी उपस्थित थी। जांच टीम के द्वारा 29 पुरुष व 2 महिला कैदियों के रक्त व स्वास्थ्य की जांच की गई। इस बाबत एसटीएस रौशन कुमार ने बताया कि जांच के दौरान सभी कैदियों का एचआइवी निगेटिव पाया गया। जबकि एक कैदी में टीवी रोग का सम्भावित लक्षण पाया गया। जिसके कारण उनके बलगम का नमूना जांच हेतु जमा लिया गया है। उन्होंने बताया कि हाल में एक कैदी गिरफ्तार होकर जेल आये है। वे पूर्व से टीवी रोग से ग्रसित है और वे जेल के अंदर भी नियमित रूप से दवा ले रहे हैं।