जेल में पूर्व मुखिया की बिगड़ी तबियत,हथियारों का जखीरा और साढ़े 4 लाख नकदी के साथ बाप – बेटा हुआ था गिरफ्तार

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : हथियारों के जखीरा और साढ़े चार लाख रुपए नकदी के साथ घर से गिरफ्तार हुए जदयू के पूर्व सदर प्रखंड अध्यक्ष व पूर्व मुखिया कौशलेंद्र महतो की तबीयत जेल में ज्यादा खराब होने के बाद जेल प्रशासन द्वारा उन्हे इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि लगभग 64 वर्षीय कौशलेंद्र महतो को शेखपुरा जेल के अंदर जाड़ा और बुखार की शिकायत होने के बाद उन्हें जेल अस्पताल में ही इलाज कराया गया। लेकिन तबीयत में सुधार न होने पर उन्हें जेल प्रशासन द्वारा पुलिस निगरानी में इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि गत 25 अगस्त की रात्रि एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देशों पर टेक्निकल सेल की पुलिस टीम ने सदर प्रखंड के कोसुंभा ओपी में पड़ने वाले बरैया बीघा गांव स्थित घर में छापामारी कर हथियारों का जखीरा और साढ़े चार लाख रुपए की नकदी बरामद की थी। साथ ही छापामारी के दौरान पूर्व मुखिया और उनके पुत्र शिव विभूति महतो को गिरफ्तार कर ली थी। उनके घर में छुपाकर रखे गए 14 देसी पिस्तौल , 127 जिंदा कारतूस , 25 खोखा , दो एयरगन , 2 गुपती, एक लैपटॉप , 3 मोबाइल और 450000 रुपए नकद बरामद की गई थी। तब से गिरफ्तार हुए पिता और आर्म्स एक्ट के मामले में शेखपुरा जेल में बंद हैं।