जेएनयू में फीस वृद्धि और छात्रों पर लाठी चार्ज के खिलाफ पुतला दहन

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : जिला परिषद ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन एवं ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने संयुक्त रूप से जेएनयू में फीस, रूम रेन्ट एवं अन्य चीज़ों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कर रहे छात्रों एवं नौजवानों का आन्दोलन को केन्द्र की सरकार ने दमनकारी नीतियों के तहत आन्दोलन कर रहे हैं ।छात्रों पर लाठीचार्ज और पुलिस के तरफ से जानलेवा हमला के खिलाफ कार्यानंद शर्मा भवन स्टेशन रोड शेखपुरा से जुलूस के शक्ल में पटेल चौक पर आकर सरदार बल्लभ भाई पटेल के मूर्ति के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका । साथ ही जमकर सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी किए। इस मौके पर एआईवाई एफ के राज्य परिषद सदस्य निधीश कुमार गोलू, एआईएसएफ के जिला नेता अफजल गनी, गुलेश्वर यादव, विकास कुमार, मोहम्मद कैशर आलम और शहजाद, नीरज कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र-नौजवान शामिल हुए । छात्र और नौजवान नेताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार जिस तरह से जेएनयू सहित पूरे देश के विश्व विद्यालयों में से बेतहाशा फीस वृद्धि कर रहा है ,उस से देश के गरीब छात्र एवं छात्राएं पढ़ाई से वंचित रह जाएगें। आने वाले भविष्य में शिक्षा के वजह से देश के विकास पर पूरा असर पड़ने जा रहा है । आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि सरकार कर रहे छात्रों के आन्दोलन को कुचलने का कोशिश न करें, उनकी मांगों को सुने।ना तो पूरे देश के छात्र-नौजवान सड़क पर उतरकर आन्दोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगें।