जीविका कर्मियों का एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : मंगलवार को जीविका के सभी छः संकुल स्तरीय संघ के कार्यकारिणी समिति के निदेशक मंडल एवं परियोजना कर्मियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जीविका कार्यालय परिसर में किया गया जिसका विषय जीविका 2030 कैसे और कैसा रहा। कार्यशाला का उदघाटन अनिशा,जिला परियोजना प्रबंधक ‘जीविका के द्वारा किया गया।कार्यशाला में जीविका दीदियों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए कहा कि जीविका समूह दिन ब दिन सुदृढ़ हो रही है लेकिन अभी संभावनाएं बहुत अधिक है।कुछ करने और कुछ बदलने की। कार्यशाला में इस पर विस्तृत चर्चा किया गया कि “कैसे बनेगा उनके सपनों का जीविका” जिस पर दीदियों ने कहा कि हमारा जीविका परिवार नित नई ऊंचाइयां छुए।जिसके लिए जरूरी है कि कोई भी योग्य दीदी नही छूटनी चहिए और सूचना प्रधोगिकी और तकनीक का प्रयोग करते हुए एक विकसित और सशक्त समाज का हिस्सा बन सके। उक्त कार्यशाला को सफल बनाने में जीविका जिला कार्यालय से आफताब,निरंजन,आनंद,अमोद,अमरजीत,अविनाश,पूनम,संजीव एवं सभी प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने महत्वपूर्ण योगदान दिया इस कार्यशाला में संकुल स्तरीय संघ की सोनी दीदी,विभा दीदी,मंजू दीदी,सुधा दीदी,ललिता दीदी समेत 35 दीदियों ने भाग लेकर अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिया।