जिला आइकॉन आशुतोष कुमार मानव ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
हिलसा( अविनाश कुमार सुमन) : छात्र – युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील के साथ साथ आगामी 30 नवम्बर तक चलने वाले वोटर सत्यापन कार्यक्रम की सफलता के लिए ज़िला आइकॉन आशुतोष कुमार मानव ने शहर के टौपर्स वैली कैंपस में ज़ोरदार अभियान चलाया।लगातार चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आम जन, युवक- युवतियों समेत भावी वोटरों को जागरूक करने का प्रयास आइकॉन श्री मानव द्वारा जारी है जिसमें ख़ासकर युवावर्ग का व्यापक सहयोग मिल रहा है। बुधवार को शहर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल सैंकड़ों छात्र- युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मज़बूत बनाने के लिए एक वोटर का जागरूक होना सबसे ज़रूरी है. वैसे छात्र जिनकी उम्र एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूरी होने वाली है वे फ़ॉर्म संख्या – 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वा लें।उन्होंने कहा कि लोकतन्त्र को सशक्त बनाने में वोटरों की अहम भूमिका होती है. व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं मतदान में सहभागिता कार्यक्रम ( स्वीप) के तहत आगे भी निरंतर इस तरह का आयोजन किया जाएग। कार्यक्रम में शामिल बड़ी संख्या में भावी मतदाताओं ने भी लोकतंत्र की मज़बूती के लिए मतदान जैसे महापर्व को उल्लासपूर्वक मनाने का सामूहिक संकल्प लेते हुए आम वोटरों को भी जागरूक रहने का आह्वान किया।मौक़े पर बीएलओ आदित्य कश्यप, शिक्षाविद विकास कुमार, नीतीश पासवान, सोनू कुमार, सपना कुमारी, पूजा रानी, रवि रंजन, मधु कुमार, प्रीति जिंदल, स्वीटी कुमारी, राकेश कुमार, अभय सिंह, श्वेता कुमारी, नीरज कुमार, आभा सिन्हा समेत अन्य छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।